उत्तराखंड में 31 अक्तूबर से खेल महाकुंभ 2023 का आगाज, न्याय पंचायत स्तर इस बार पुरस्कार राशि दी जाएगी

हर साल खेल महाकुंभ अक्तूबर के पहले सप्ताह में शुरू होता है, लेकिन इसे इस बार 31 अक्तूबर से दिसंबर आखिर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

 

उत्तराखंड में 31 अक्तूबर से खेल महाकुंभ 2023 का आगाज होगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, चार लाख से अधिक प्रतिभागी इसमें प्रतिभाग करेंगे, जिसमें पहली बार न्याय पंचायत स्तर पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी।

 

विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा, हर साल खेल महाकुंभ अक्तूबर के पहले सप्ताह में शुरू होता है, लेकिन इसे इस बार 31 अक्तूबर से दिसंबर आखिर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने कहा, खेल महाकुंभ के लिए स्थान चयन, मुख्य अतिथि और आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के बारे में जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

 

विभागीय अधिकारियों ने बताया, खेल महाकुंभ में ब्लॉक से राज्य स्तर तक होने वाली प्रतियोगिताओं में पुरस्कार की राशि बढ़ाई गई है। ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पांच सौ, दूसरे पर रहने वाले को चार सौ और तीसरे स्थान पर रहने वाले को तीन सौ रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा राज्य स्तर पर भी पुरस्कार की धनराशि बढ़ाई गई है।

 

राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1500 रुपये, दूसरे पर एक हजार और तीसरे पर सात सौ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि प्रति खिलाड़ी भोजन की राशि को 225 रुपये किया गया है। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभिनव कुमार, निदेशक युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर, उप सचिव, युवा कल्याण धीरेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल आदि रहे।

 

 

 

Every year, Khel Mahakumbh starts in the first week of October, but this time it has been decided to organize it from 31st October to the end of December.

 

Khel Mahakumbh 2023 will start in Uttarakhand from 31st October. Sports Minister Rekha Arya has instructed the officials to complete all preparations for this. According to departmental officials, more than four lakh participants will participate in it, in which for the first time, prize money will be given to the participants standing first, second and third at the Nyaya Panchayat level.

 

In a meeting with departmental officials in the assembly hall, the minister said, every year the Khel Mahakumbh starts in the first week of October, but this time it has been decided to organize it from October 31 to the end of December. The Minister said, the situation regarding selection of venue, chief guest and competitions to be organized for the Khel Mahakumbh will be clarified soon.

 

Departmental officials said, the prize money has been increased in the competitions held from block to state level in the Khel Mahakumbh. At the block level, the participants standing first will be given Rs 500, the second will be given Rs 400 and the third will be given Rs 300. Apart from this, the prize money has also been increased at the state level.

 

In the state level competitions, the participants standing first will be given a prize money of Rs 1500, second will be given one thousand and third will be given seven hundred rupees, while the amount of food per player will be Rs 225. Special Principal Secretary Sports and Youth Welfare Abhinav Kumar, Director Youth Welfare Jitendra Kumar Sonkar, Deputy Secretary Youth Welfare Dhirendra Kumar Singh, Joint Director Ajay Aggarwal etc. were present in the meeting.

 

Credit by Amar Ujala