बदलते मौसम में डेंगू-मलेरिया से निपटने को स्वास्थ्य विभाग सतर्क

बदलते मौसम को देखते हुए राजधानी देहरादून में डेंगू और मलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है ओर विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है।

इसको लेकर देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू को लेकर मार्च माह में विभाग की बैठक की गई जिसमें ये निर्देश दिए गए है कि जो डेंगू से लड़ने के लिए जरूरी उपकरण है वो हमारे पास उपलब्ध रहे ओर 15 अप्रैल तक ये तैयारी पूरी कर ली जाए ।

उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स ओर खून की उपलब्धता के लिए ब्लड बैंक्स से समन्वय बनाया जाएगा वहीं पैथोलॉजी लैब्स के साथ भी बैठक की जाएगी ताकि मनमानिक तरीके से टेस्ट के चार्ज ना लिए जाए ।