देश में पहली बार जायरोकॉप्टर से एयरो सफारी उत्तराखंड से शुरू

उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, एयरो स्पोर्ट्स, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग की काफी संभावनाएं हैं। सरकार राज्य को साहसिक पर्यटन स्थल (adventure tourism destination) बनाने की ओर बढ़ रही है। उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन क्षेत्र में नवाचारों और उत्साह को देखते हुए उसे श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया।

साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार उत्तराखंड को मिला है। यह पुरस्कार एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (ATOAI) ने राज्य को दिया। गुजरात के केवडिया में एक समारोह में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने इसे प्राप्त किया।

प्रदेश सरकार का लक्ष्य तीर्थाटन और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, एयरो स्पोर्ट्स, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग की काफी संभावनाएं हैं। सरकार राज्य को साहसिक पर्यटन स्थल बनाने की ओर बढ़ रही है। इसके लिए नवीनतम पर्यटन नीति ने साहसिक गतिविधियों और सेवाओं पर शत प्रतिशत सब्सिडी दी है। उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन क्षेत्र में नवाचारों और उत्साह को देखते हुए उसे श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया।

देश में पहली बार जायरोकॉप्टर से एयरो सफारी उत्तराखंड से शुरू हुई।

उत्तराखंड को गुजरात के केवडिया में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दो दिवसीय कार्यक्रम में पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर पर्यटन सचिव ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने पिछले एक साल में राज्य को देश का सबसे अच्छा साहसिक पर्यटन राज्य बनाने के लिए काम किया है। टिहरी झील में पैराग्लाइडिंग एक्रो फेस्टिवल पहली बार हुआ। 26 देशों के 54 पायलटों ने इसमें भाग लिया। इसके अलावा, देश में पहली बार जायरोकॉप्टर से एयरो सफारी उत्तराखंड से शुरू हुई है।

सचिव ने बताया कि गंगा के अलावा शारदा, अलकनंदा, टोंस और भागीरथी में रिवर राफ्टिंग और क्याकिंग के लिए ऑपरेटर शुल्क में छूट है। इससे नए अवसर मिलेंगे। नदियों पर राफ्टिंग और क्याकिंग, एयरो स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग और वोट पैरासेलिंग के नियम बनाए जा रहे हैं।