नए साल से, देश-विदेश से रेलयात्रा करने वाले यात्रियों को नई सुविधाएं
मल्टीस्टोरी भवन देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट बनाया जा रहा है। इस भवन के बनने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा।
नए साल से, देश-विदेश से रेलयात्रा करने वाले यात्रियों को नवीन सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट एक बहुत बड़ा भवन बनाया जा रहा है। इस सात मंजिला भवन को एक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में बनाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय और विदेशी कलाकारों का जायका होगा।
इस बहुमंजिला, मल्टीपरपज इमारत में लगभग 64 कमरे होंगे। यात्रियों को इन कमरों की बुकिंग भी ऑनलाइन करने की सुविधा मिलेगी। रेलवे यात्रियों को अभी भी रात को रुकने के लिए गांधी रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड और राजपुर रोड सहित कई जगहों पर जाना पड़ता है। इसलिए इस निर्माण से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।
रेलवे साइट इंचार्ज वैभव सिंह राणा ने बताया कि पीपीपी मोड में बन रहे इस भवन पर लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत होगी। रेलवे ने कंपनी को 44 वर्षों के लिए जमीन लीज दी है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब बिल्डिंग का रंग-रोगन करना फाइनल टच है।