उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022,29 सितंबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2701144

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 29 सितंबर शाम तक 1409395

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 29 सितंबर शायं तक 1291749

(हेलीकॉप्टर से पहुंचे 119255 तीर्थयात्री भी शामिल)

3-श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 29 सितंबर तक 450204

4-श्री गंगोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 29 सितंबर तक 570011

• 29 सितंबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2701144

• 29 सितंबर तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1020215

29 सितंबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 3721359

( सैंतीस लाख इक्कीस हजार तीन सौ उनसठ )

• श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब अब तक 216715

• चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं। लेकिन कई स्थानों पर आंशिक भूस्खलन जोन में यातायात प्रभावित ‌।

• श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ एवं श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य।

• बदरीनाथ राजमार्ग सुचारू है।

• केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।

• यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू में बाधित शीघ्र सुचारू हो रहा है।

• गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है।

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

•मीडिया प्रभारी

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति

147 thoughts on “उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022,29 सितंबर तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2701144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *