सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में किया राशन वितरण।

मसूरी – समाजसेवी पंडित मनीष गोनियाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। वहीं जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया।
समाज सेवी मनीष गौनियाल ने मसूरी झील के निकट बस्ती में रह रहे लगभग तीस परिवारों को राशन किट बांटी, वहीं इंदिरा कॉलोनी, व जीरो प्वांइंट के पास पचास लोगों को राशन किट वितरित की गई। इस मौके पर पंडित मनीष गोनियाल ने बताया कि वह कोरोना कॉल से लेकर अब तक मसूरी के हर क्षेत्र के सभी गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क सैनिटाइजर के साथ ही अन्य चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवा चुके हैं। और उनके पास अभी भी कई क्षेत्रों से लोगों द्वारा फोन पर अवगत कराया जा रहा है कि उन्हें राशन की आवश्यकता है जिस पर वह उनके घरों तक पहुंच कर उन्हें राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ंलोगों के पास रोजगार नहीं है जिस कारण परिवार को पालने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में उनकी मदद करना सभी समाजसेवियों का दायित्व बनता है।

31 thoughts on “सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में किया राशन वितरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *