Uttrakhand Budget : करीब 90 हजार करोड़ तक का हो सकता है बजट का आकार
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी।इस बजट को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जाएगा, जो लगभग ९० हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। बजट लगभग ९० हजार करोड़ तक हो सकता है
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022–2023 में 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें 52,747 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 24,659.37 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय रखा गया था। बजट, अनुपूरक बजट को शामिल करते हुए 88,571.94 करोड़ रुपये था।
मंगलवार को भोजनावकाश से पहले 12.30 बजे उत्तराखंड सरकार ने 24 वर्ष में पहली बार विधानसभा में बजट पेश किया। सरकार नई परंपरा शुरू करने जा रही है, बकौल वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल। इस बार विधानसभा के पटल पर भोजनवकाश के बाद शाम चार बजे बजट पेश करने की परंपरा नहीं रहेगी। सत्र प्रश्नकाल से शुरू होगा। इसके बाद, सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पटल पर प्रस्तुत करेगी। इसके बाद राज्यपाल का बजट भाषण होगा। बजट 89 हजार से 90 हजार करोड़ रुपये हो सकता है, सूत्रों का अनुमान है। साथ ही, इस बजट, जो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है, लोकप्रिय होने की संभावना भी जताई जा रही है।