पीएम मोदी ने भागलपुर से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है। डीबीटी के माध्यम से इस किस्त को किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया है।

इस अवसर पर देहरादून के सरखेत गांव मालदेवता में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के 8 लाख 21 हजार 97 किसानों को 181 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है

 

वीओ-2- वहीं देहरादून के सरखेत गांव मालदेवता में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि कार्यों को सुगम बनाने के लिए प्रदेश की स्वंय सहायता समूहों को सहायता चेक भी वितरित किए है। सहायता चेक प्राप्त होने पर महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।