शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावक संघ का धरना शुरू, पूर्व विधायक ने दिया समर्थन।

टिहरी : घनसाली विधानसभा के ग्यारह गांव हिन्दाव पट्टी के रा०ई०का० अखोड़ी में अपनी मांगों को लेकर अभिभावक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभिभावक संघ का आरोप है कि काफी समय से विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों के पठन पाठन पर असर पड़ा रहा है व छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।
अभिभावक संघ की मांग है कि विद्यालय में शिक्षकों की पूर्ण नियुक्ति की जाये जिससे कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बचाया जा सके।


इस अवसर पर घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी अभिभावक संघ के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है और दूसरी ओर विद्यालय में अधिकांश शिक्षक नही हैं। इससे लगता है कि शिक्षा विभाग व सरकार का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि विद्यालय में प्रवक्ता गणित, प्रवक्ता अंग्रेजी और प्रवक्ता रसायन विज्ञान की तत्काल नियुक्ति की जाये ताकि यहां के विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सके। साथ ही पूर्व विधायक भीमलाल ने इस संबंध में धरना स्थल से ही उच्च अधिकारियों से फ़ोन पर वार्ता की व बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा अभिभावक संघ की मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

इस मौके पर अभिभावक संघ अध्यक्ष विक्रम घनाता ने कहा कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक विद्यालय में प्रवक्ताओं की नियुक्ति पूरी नही हो जाती है।
वहीँ जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को फ़ोन किया गया तो उनका फ़ोन नम्बर आउट ऑफ कवरेज था। व जब बीओ को फ़ोन किया गया तो उन्होंने खुद को मीटिंग में बता कर मामले से पल्ला झाड़ लिया।
लेकिन emediatoday.com की टीम विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए निरंतर इस खबर पर बने हुए हैं व जैसे ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों से वार्ता होगी उसे आमजन तक पहुंचने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाएगा।

285 thoughts on “शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावक संघ का धरना शुरू, पूर्व विधायक ने दिया समर्थन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *