केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया जी को उत्तराखंड आने का भी न्यौता दिया मंत्री धन सिंह रावत ने।
नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. Mansukh Mandaviya जी से कैविनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मुलाकात की। इस दौरान उनसे उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा भी की।
अब हिन्दी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई,ऊधमसिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर का जल्द होगा भूमि पूजन
साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ऊधमसिंह नगर जनपद में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रण दिया। और सूबे के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के हिंदी में शिक्षा ग्रहण के लिए विधिवत शुभारंभ करने हेतु भी आमंत्रित किया, जिस पर श्री मंडाविया जी ने अपनी सहमति प्रदान कर जल्द दोनों कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखंड आने का भी न्यौता मंत्री धन सिंह रावत जी ने दिया।