“महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृत्त पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृत पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के लोकहित के कार्य को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है। महेंद्र भट्ट का कहना है कि 17 अक्टूबर से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन आमजन के लिए किया गया है, मोदी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर भी इस तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा ,समाज के सभी वर्गों को प्रदर्शनी के माध्यम से जोड़ा जाएगा व प्रदेश के प्रबुद्ध जनों को निमंत्रण के माध्यम से बुलाया जाएगा, केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अनेकों अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे।