Haldwani Violence: अब्दुल मलिक से करीब चार घंटे तक पूछताछ
बुधवार को एसएसपी मीणा ने अब्दुल मलिक से चार घंटे पूछताछ की। इस बीच, मलिक से लगभग 125 प्रश्न पूछे गए। मलिक ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया। उसने कई सवालों पर भी अलग-अलग बयान दिए। बुधवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अब्दुल मलिक से चार घंटे पूछताछ की। इस बीच, मलिक से लगभग 125 प्रश्न पूछे गए।
मलिक ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया। उसने कई सवालों पर भी अलग-अलग बयान दिए। इसके अलावा, सीओ और इंस्पेक्टर सहित कई दारोगाओं ने विविध पूछताछ की। पुलिस का मानना है कि अब्दुल मलिक ही आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव का साजिशकर्ता है।
वह घटना से पहले ही हल्द्वानी छोड़ चुका था। 4 फरवरी को SOG ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। 26 फरवरी से उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी और प्रवक्ता लगातार सवाल कर रहे हैं। उसकी भूमिका घटना में जांच की जा रही है।
पुलिस मलिक को मुख्य आरोपी मानने का कारण सरकारी जमीन पर अवैध धार्मिक स्थल बनाना है। पुलिस भी इस धार्मिक स्थल को तोड़ने से कुछ दिन पहले मलिक की नगर आयुक्त से हुई बहस का कारण मानती है। पुलिस पूछताछ में मलिक ने कहा कि वह घटना के दिन बनभूलपुरा में नहीं था। इसमें कितनी वास्तविकता है।
पुलिस और मलिक ही इसकी बेहतर जानकारी रख सकते हैं। मलिक ने लोगों को भड़काया है क्योंकि वह उपस्थित नहीं था। जिन लोगों से घटना वाले दिन व उससे पहले कॉल पर बातचीत हुई है, उनसे पूछताछ की जाएगी। मलिक से पूछताछ अभी भी जारी है। पुलिस ने पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल की हैं। इन सूचनाओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा