देहरादून समाचार: मसूरी में लोक कलाकारों ने घन्ना भाई को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई के निधन पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में फिल्म निर्देशक प्रदीप भंडारी ने कहा कि घन्ना भाई ने अपनी हास्य कला से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वह अपने श्रोताओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे। उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र रावत और प्रसिद्ध गढ़वाली एंकर एवं अभिनेता अनिल गोदियाल ने कहा कि घन्ना भाई ने भारत ही नहीं, विदेशों में भी उत्तराखंड की लोक संस्कृति और भाषा को फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। मसूरी शरदोत्सव में वह करीब दो दशकों तक अपनी प्रस्तुति देते रहे।

इस अवसर पर कमलेश भंडारी, राजेन्द्र रावत, अनिल गोदियाल, पूरण रावत, उज्जवल नेगी, पूरण जुयाल, देवी गोदियाल, श्रपति कंडारी, शूरवीर भंडारी, देवेन्द्र उनियाल, नरेन्द्र पडियार आदि भी मौजूद थे।