देहरादून हादसा: चार मजदूरों की जान लेने वाली कार पुलिस ने बरामद की, खाली प्लॉट में मिली

देहरादून के राजपुर रोड पर एक तेज़ रफ्तार लग्ज़री कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक रुका नहीं, बल्कि आगे जाकर एक स्कूटर से टकराया और फिर फरार हो गया। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, लेकिन चालक अभी भी लापता है।

बुधवार रात देहरादून में हुए हादसे में चार मजदूरों की जान लेने वाली तेज़ रफ्तार कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चालक की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस को यह वाहन शहर के सहस्त्रधारा इलाके में एक खाली प्लॉट में मिला।

राजपुर रोड पर हुई दुर्घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिली है। इसी को लेकर देहरादून पुलिस की एक टीम रात में ही दिल्ली पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटा चुकी थी। वहीं, एक विशेष टीम ने चंडीगढ़ जाकर वाहन मालिक से जुड़ी जानकारी भी हासिल की है।

वहीं राजधानी में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से वाहन को बरामद किया गया है।