शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखेंगे
हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस, स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती पर कार्यक्रम होंगे। आज कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
जिला-प्रशासन ने शिलान्यास समारोह की तैयारियों को पूरा कर लिया है। कार्यक्रम पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस, स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती पर होगा।
118 साल पहले स्वामी दर्शनानंद ने तीन बीघे जमीन, तीन ब्रह्मचारी और तीन चवन्नियों के साथ स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर शुरू किया था। 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सात मंजिला पतंजलि गुरुकुलम परिसर में लगभग 1500 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी। एमिटी के अध्यक्ष अशोक चौहान कार्यक्रम के शिलान्यास समारोह में उपस्थित होंगे।
शनिवार को गुरुकुलम की शिलान्यास के बाद, राजनाथ सिंह रक्षामंत्री कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मिलेंगे। पुलिस को उनके आश्रम पहुंचने का योजना मिली है, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया। उनका काफिला शंकराचार्य चौक हाईवे से गुरुकुल में कार्यक्रम स्थल से कनखल तक जाएगा और वहीं से वापस जाएगा।