चमोली समाचार: अनशनकारी का वजन घटा, दो और जुड़े, मंत्री के इस्तीफे की मांग जारी

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणियों से नाराज अमसारी चौखुटिया के पूर्व सैनिक भुवन कठैत रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य जांच में उनका वजन आधा किलो कम पाया गया।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर पूर्व सैनिक भुवन कठैत का आमरण अनशन रामलीला मैदान में तीसरे दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को उनके वजन में कमी दर्ज की गई। इसी दिन उनके समर्थन में प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय (30) और भिकियासैंण, अल्मोड़ा की कुसुमलता बौड़ाई (24) भी आमरण अनशन पर बैठ गए।
कुसुमलता आमरण अनशन के साथ मौन व्रत भी रखेंगी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणियों से नाराज अमसारी चौखुटिया के पूर्व सैनिक भुवन कठैत रामलीला मैदान में अनशन पर हैं। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य जांच में उनके वजन में आधा किलो की कमी दर्ज की गई।
अनशनकारियों ने कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका अनशन किसी राजनीतिक समर्थन के लिए नहीं है और कोई भी व्यक्ति झंडे या डंडे के साथ इसमें शामिल न हो। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी धूमादेवी, जगदीश ढौंडियाल, मीना देवी (ममंद सिलंगी), नंदन सिंह नेगी, घुमा देवी, कुंवर सिंह रावत, हिमांशु पंवार समेत कई लोगों ने धरना दिया।