‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों के चयन ट्रायल्स हेतु गठित

‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों के चयन ट्रायल्स हेतु गठित समिति के सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला सम्पन्न।‘‘
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सभागार नई टिहरी में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत उदीयमान खिलाड़ियों के चयन ट्रायल्स हेतु गठित समिति के सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में ग्राउण्ड लेबल से ही पारदर्शिता के साथ खेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। कहा कि किसी भी संशय का समाधान सब डिवीजन लेबल कमेटी के संज्ञान मंे लाकर किया जा सकता है। जिला क्रीड़ा अधिकारी को प्रशिक्षण कार्याशाला के सभी बुलेट वाट्सएप मंे शेयर करने के निर्देश दिये गये।
खिलाड़ियों के चयन ट्रायल्स को लेकर स्थाई निवास प्रमाण पत्र की बाघ्यता पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर संबंधित खिलाड़ी के पिता का स्थाई प्रमाण पत्र /भाग-2 रजिस्टर की नकल एक आवेदन पत्र के साथ प्राप्त कर अगले स्तर पर स्थाई निवास प्रमाण पत्र लिया जा सकता है। कहा कि स्थानीय स्तर पर का कोई बच्चा खेलों से वंचित न रहे और हतोत्साहित न हो। निरस्त करने का कारण स्पष्ट हो।
इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में जनपद के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक (06 वर्गों में) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग में 25-25 बालक/बालिका (कुल 300) खिलाड़ियों का चयन कर रू. 1500 प्रतिमाह/प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दी जायेगी। बताया कि चयन ट्रायल्स का आयोजन समस्त न्याय पंचायतों में 20 से 22 जुलाई, 2023 तक, समस्त नगर पंचायतों में 23 से 24 जुलाई तक, समस्त विकासखण्डों में 26 से 28 जुलाई तक, समस्त नगरपालिकाओं में 29 से 30 जुलाई तक तथा जिला स्तरीय 03 अगस्त से 06 अगस्त, 2023 तक किया जायेगा।
कार्याशाला में डीईओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।