कांग्रेस : भजपा की रणनीति देख घोषित किया जाएगा कांग्रेस प्रत्याशी
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है जिसके लिए दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से दावेदारों की एक लंबी सूची पार्टियों को मिली है इसी के चलते उत्तराखंड कांग्रेस को भी केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई दावेदारों ने पत्र दिए है।
देहरादून में मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पार्टी को 12 से 13 लोगो के आवेदन मिले है और केदारनाथ में तीन अलग अलग सर्वे कराए गए है जिनकी रिपोर्ट कांग्रेस हाइकमान को भेजी जा रही है वहीं अभी भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है कांग्रेस की उसपर भी नजर है क्योंकि राजनीति में इन सब बातो का खयाल रखा जाता है दोनों पार्टी एक दूसरे का वेट कर रही है
उन्होंने 24 मार्च तक टिकट पर स्थिति साफ करने की बात कही है। करण माहरा ने केदारनाथ में कांग्रेस का परचम लहराने की बात कही है उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा।