युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील: खेल मंत्री रेखा आर्या का संदेश – ‘नशा करता है परिवार व समाज का नुकसान
खेल मंत्री रेखा आर्या ने की युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील,कहा नशा करता है परिवार व समाज का नुकसान
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बदलाव फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में की शिरकत,सभी से खेलों के प्रति अपनी प्रतिभा को दिखाने का किया आह्वाहन
देहरादून: आजप्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में बदलाव फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशा मुक्त अभियान के तहत क्रिकेट मैच के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जहां उन्हीने क्रिकेट मैच की शुरुवात टॉस कराकर की।खेल मंत्री ने कहा कि बदलाव फाउंडेशन द्वारा युवाओं को नशे से दूर करने की यह पहल सराहनीय है।यहां कुल 20 टीमों के मध्य में क्रिकेट मैच के आयोजन किये जायेंगे जो कि देहरादून के अलग-अलग मैदानों में खेले जाएंगे।यह क्रिकेट के मैच कुल 20 टीमो के बीच खेले जाएंगे जो कि आज से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेंगे।
वहीं खेल मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए यही कहा कि अगर जीवन मे किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हमे नशे से दूर रहना होगा क्योंकि अगर हमसब नशे से दूर रहेंगे तो अपने जीवन मे हर वह लक्ष्य पा सकते हैं जिसकी हम कल्पना करते हैं।नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे सपनो को तो खत्म करती ही है साथ ही साथ हमे अंदर से खोखला भी बनाती है।आज का युवा अपने मकसद और अपने सपनो से सिर्फ इसलिए भटक रहा है क्योंकि वह नशे की गिरफ्त में जा रहा है।आज हमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने की जरूरत है ,ऐसे में बदलाव फाउंडेशन द्वारा युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है।यह जानकर भी बेहद खुशी हुई कि जो यह मैच हो रहे है यहां पर सभी 30 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्रतिभाग कर रहे है! कहीं ना कहीं जहां खेलो से हमारा शरीर स्वस्थ्य होता है वहीं हम निरोगी भी बनते हैं।
बता दे कि आज 18 अक्टूबर से 05 नवंबर, 2023 के मध्य बदलाव फाउंडेशन की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी।यह खेल टूर्नामेंट प्रदेश में नशे के प्रति जनजागरण हेतु किया जा रहा है। विशेषता प्रतिभाग करने वाली सभी टीमें सरकारी एवं उच्च पदाधिकारियों के सहयोग से गठित की गई है। हमारा संदेश देश के कर्णधार युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर भारत से नशे का समूह नाश करना है।
Sports Minister Rekha Arya appealed to the youth to stay away from drugs, said addiction harms family and society.
Sports Minister Rekha Arya participated in the cricket competition organized by Parivartan Foundation, called upon everyone to show their talent towards sports.
Dehradun: Today, State Sports Minister Rekha Arya participated as the chief guest at the inauguration of a cricket match under the drug-free campaign organized by the Parivartan Foundation in Dehradun, where she started the cricket match by conducting the toss. The Sports Minister said that the Parivartan Foundation is helping the youth. This initiative to free people from drug addiction is commendable. Here cricket matches will be organized between a total of 20 teams which will be played in different grounds of Dehradun. These cricket matches will be played between a total of 20 teams which will be played today. Will start from 5th November.
While addressing everyone, the Sports Minister said that if we want to achieve any goal in life then we will have to stay away from drugs because if we all stay away from drugs then we can achieve every goal that we imagine in our life. Addiction is such a thing that not only destroys our dreams but also makes us hollow from within. Today’s youth is deviating from their goals and dreams only because they are falling prey to addiction. Today we need to free the young generation from drugs, in such a situation, this type of organization by the Change Foundation to make the youth aware is commendable. It is also very happy to know that these matches are being held here for all 30 years. People over the age of 100 are participating! Somewhere, while playing makes our body healthy, we also become healthy.
Let us tell you that today, between October 18 and November 05, 2023, a cricket tournament is being organized by the Parivartan Foundation. 20 teams will participate in this sports competition. This sports tournament is being organized to create public awareness against drug addiction in the state. All the participating teams have been formed with the cooperation of government and high officials. Our message is to destroy the drug gang from India by making the country’s leading youth aware about drugs.