उत्तराखण्ड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के गठन के संदर्भ में एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने बैठक आयोजित की

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के गठन के सम्बन्ध में बैठक ली

राज्य में बैंकों एवं औद्योगिक आस्थानों, हैलीपैड एवं सरकारी उपक्रमों की पुख्ता सुरक्षा के लिए एक उत्तरदायी एवं संवेदनशील सुरक्षा बल की नितान्त आवश्यकता

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तर्ज पर उत्तराखण्ड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के गठन हेतु कार्ययोजना बनाने के सम्बन्ध में सचिवालय में होमगार्ड्स, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, बैंक अधिकारियों, सिडकुल, नागरिक उड्डयन विभाग तथा गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रदेश में स्थित सभी बैंकों, एयरपोर्ट्स, हैलीपेड, औद्योगिक संस्थानों, सिडकुल, राज्य एवं केन्द्र सरकार के उपक्रमों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बलों की आपूर्ति से सम्बन्धित जानकारी गृह विभाग को जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री ने राज्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) गठन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य में बैंकों को करेंसी चेस्ट की सुरक्षा एवं एयरपोर्ट्स, हैलीपेड, औद्योगिक संस्थानों, सिडकुल, राज्य एवं केन्द्र सरकार के उपक्रमों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए कितनी संख्या में सुरक्षा बलों की आवश्यकता होगी इसके सटीक आंकड़े जुटाना आवश्यक है। एसीएस ने कहा कि राज्य में बैंकों एवं औद्योगिक आस्थानों, हैलीपैड एवं सरकारी उपक्रमों की पुख्ता सुरक्षा के लिए एक उत्तरदायी एवं संवेदनशील सुरक्षा बल की नितान्त आवश्यकता है।

बैठक में उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग को एसआईएसएफ का कार्य दिये जाने के औचित्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई। एसीएस ने सम्बन्धित अधिकारियों को उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के प्रस्ताव का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर सचिव श्री दिलीप जावलकर, अपर सचिव श्री सी रविशंकर, विशेष सचिव गृह श्रीमती रिद्धम अग्रवाल, श्रीमती विम्मी सचदेवा एवं उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग, सिडकुल, नागरिक उड्डयन विभाग, गृह विभाग, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों व बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

ACS Mrs. Radha Raturi took a meeting regarding the formation of State Industrial Security Force (SISF) in Uttarakhand.

There is an urgent need for a responsible and sensitive security force for strong security of banks, industrial establishments, helipads and government undertakings in the state.

Additional Chief Secretary, Smt. Radha Raturi, in connection with the preparation of action plan for the formation of State Industrial Security Force (SISF) in Uttarakhand on the lines of Central Industrial Security Force (CISF) in the Secretariat, Home Guards, various industrial institutions, bank officials, SIDCUL, Civil Aviation Department. And took a meeting of Home Department officials.

In the meeting, the rationale for giving the work of SISF to Uttarakhand Home Guards Department was also discussed in detail. ACS has instructed the concerned officials to study the proposal of Uttarakhand Home Guards.

On this occasion, Secretary Mr. Dilip Jawalkar, Additional Secretary Mr. C. Ravi Shankar, Special Secretary Home Mrs. Ridham Agarwal, Mrs. Vimmi Sachdeva and officials of Uttarakhand Home Guards Department, SIDCUL, Civil Aviation Department, Home Department, various industrial institutions and banks were present.