उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं, जो 15 फरवरी तक चलेंगी। हाईस्कूल और इंटर की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित होंगी। इस वर्ष 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 156 संवेदनशील हैं। कुल 2,16,121 परीक्षार्थियों ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने यह जानकारी दी।
उत्तराखंड बोर्ड की शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार से शुरु हो गई है। यह परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का कार्यक्रम छह जनवरी को जारी हो चुका है। इसमें लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी।
लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा एक माह तक चलेंगी। इस बार लिखित परीक्षा के लिए 1261 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 156 संवेदनशील व छह अतिसंवेदनशील केंद्र हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में कुल 21,6121 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू हो गई हैं, जो 15 फरवरी तक चलेंगी।
