उत्तराखंड: इस महीने तीन महत्वपूर्ण बैठकों की तैयारी में व्यस्त प्रदेश सरकार, इसके बाद मुख्यमंत्री धामी दिल्ली जाएंगे

प्रदेश सरकार इस महीने होने वाली बैठकों की तैयारियों में लगी हुई है। बैठकें समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना होंगे।

प्रदेश सरकार के लिए इस महीने का तीसरा सप्ताह अहम बैठकों के कारण काफी व्यस्त रहने वाला है। इस दौरान 16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड दौरे पर आएगी, साथ ही ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर सुझाव लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति भी राज्य में पहुंचेगी।

देहरादून में बैठकों का सिलसिला पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नीति आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। प्रदेश सरकार इन सभी बैठकों की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटी हुई है। आगामी पांच वर्षों के लिए राज्यों को मिलने वाले अनुदान और कर हिस्सेदारी तय करने के मकसद से 16वें वित्त आयोग की टीम 18 मई को देहरादून पहुंचेगी।

इस दिन मुख्यमंत्री आयोग की टीम के सम्मान में रात्रिभोज देंगे। इसके अगले दिन, 19 मई को आयोग की टीम देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। राज्य सरकार की ओर से आयोग के सामने प्रस्तुति दी जाएगी।

आयोग की टीम पत्रकारों से बातचीत करेगी और शहरी स्थानीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त करेगी। 20 मई को टीम राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी। आयोग के सामने राज्य का पक्ष प्रभावी ढंग से रखने के लिए वित्त विभाग के अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।