Uttarakhand: सीएम धामी ने सशक्त भू-कानून के ड्राफ्ट पर की चर्चा, जल्द लागू होने का किया एलान

भराड़ीसैंण में भू-कानून पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित हुई, जिसमें सीएम धामी भी शामिल हुए।

बुधवार को सीएम धामी ने विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में उन्होंने उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में भू-कानून समिति, पूर्व उच्चाधिकारी और बुद्धिजीवी भी शामिल हुए और भू-कानून के मसौदे पर विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार भू-कानून को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बनने वाला भू-कानून जनता की भावनाओं के अनुसार तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चर्चा के दौरान कई अच्छे सुझाव मिले हैं, जिन्हें भू-कानून में शामिल किया जाएगा।

सीएम ने बताया कि भू-कानून के लिए जनता से सुझाव एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी लिए जाएंगे, और अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा। एक मजबूत भू-कानून का ड्राफ्ट स्थानीय जरूरतों और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

बजट सत्र में सरकार सशक्त भू कानून का विधेयक लेकर आएगी

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून लागू करने के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सीएम धामी भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि आगामी बजट सत्र में सरकार सशक्त भू-कानून का विधेयक पेश करेगी। इसी उद्देश्य से सरकार पूर्व नौकरशाहों से भी मार्गदर्शन ले रही है।

नीय उत्पादों का लिया जायजा

सीएम पुष्कर धामी ने भराड़ीसैंण में स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया और मिलेटबीटा, कीवी, अचार जैसे अन्य उत्पादों का स्वाद भी लिया। उनके साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद थीं।

उद्यमिता विकास कार्यशाला को सराहा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्राम्य विकास और पलायन रोकथाम आयोग द्वारा भराड़ीसैंण (गैरसैंण), चमोली में राज्य स्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला आयोजित करना एक सराहनीय कदम है। मैं इस कार्यशाला में मौजूद उद्यमिता क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।