UK News: नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में लगी भीषण आग, प्रो. अजय रावत की बहन की जलकर मौत; ढाई घंटे बाद काबू

नैनीताल के मल्लीताल स्थित मोहन को चौराहे पर ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में देर रात भीषण आग भड़क उठी। हादसे में एक महिला की जलकर मौत हो गई।
नैनीताल नगर के मल्लीताल स्थित मोहन को चौराहे पर बने ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस (निर्माण वर्ष 1863) की ऊपरी मंजिल में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन 86 वर्षीय शांता बिष्ट की जलकर मौत हो गई। वे अपने बेटे निखिल के साथ उसी इमारत में रह रही थीं। आग बुझाने के बाद उनका शव बरामद किया गया।
बुधवार रात करीब 9:54 बजे आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भवन में फंसे कुछ लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव शुरू किया। आग तेजी से फैलती देख पुलिस ने एहतियातन आसपास की दुकानों और मकानों को खाली करवा दिया तथा इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान मौके पर आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम शैलेश नेगी और एसडीएम नवाजिश खलीक सहित कई अधिकारी भी पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। टीम ने घर के अंदर से एक महिला का शव बरामद किया है। अन्य नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।- प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल