सुनील उनियाल गामा ने कहा जल्द ही नगर निकाय के चुनाव शुरू

उत्तराखंड में जल्द ही नगर निकाय के चुनाव शुरू हो सकते हैं… देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि सरकार चुनाव के लिए प्रतिबध है… और जल्द ही नगर निकाय के चुनाव संपन्न होंगे.. मेयर ने बताया कि देहरादून नगर निगम का ओबीसी सर्वे पूरा हो चुका है…. नई वोटर लिस्ट पर कार्य चल रहा है.. और जल्द ही यह कार्य पर पूरा हो जाएगा.
आपको बता दे कि राज्य में निकायों का कार्यकाल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है……नियम के तहत निकायों के कार्यकाल समाप्त होने से छह महीने पहले निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाता है, ताकि नए बोर्ड का गठन तय समय के भीतर हो सके। लेकिन राज्य में अक्टूबर का महीना खत्म होने को है लेकिन अबतक सरकार ने निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी नही किया ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव कराने के मुड में नहीं है..हालांकि देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि जल्द ही राज्य में निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी
Municipal elections can start soon in Uttarakhand… Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama says that the government is committed to the elections… and municipal elections will be held soon… Mayor said that Dehradun city The OBC survey of the corporation has been completed.. Work on the new voter list is going on.. and soon this work will be completed.
Let us tell you that the tenure of the civic bodies in the state is ending on December 2… Under the rule, the schedule of civic elections is announced six months before the end of the tenure of the civic bodies, so that the formation of the new board can be done within the stipulated time. Can be within. But the month of October is about to end in the state but till now the government has not issued the notification of civic elections, hence it is believed that the government is not in the mood to conduct civic elections before the Lok Sabha elections. However, Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama It is said that the process of civic elections will be completed in the state soon.