रुद्रप्रयाग: लम्वाड़ गांव में घास लेने गई महिला पर गुलदार का हमला, हालत गंभीर

महिला शेरानामी तोक में घास काटने गई थीं, तभी वहां छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।

विकासखंड के लम्वाड़ गांव में घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से गांव में डर और दहशत का माहौल है।

लम्वाड़ गांव की रहने वाली 40 वर्षीय सीता देवी, पत्नी अनिल सिंह, शेरानामी तोक में घास लेने गई थीं। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही गुलदार ने उसके सिर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव कर दिए। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे गुलदार वहां से भाग गया।

गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया। सीएमएस डॉ. मनोज बड़ोनी ने बताया कि महिला के सिर पर गहरे घाव थे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।