रेखा आर्या, शिशु सदन में देवी स्वरूपा कन्याओं के साथ रामनवमी पूजा और भोजन का आयोजन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन पहुंचकर रामनवमी के अवसर पर देवी स्वरूपा नौ कन्याओं की कि पूजा, कन्याओं संग किया भोजन

भारतीय परंपरा में मातृशक्ति का रहा है सदैव सर्वोपरि स्थान-रेखा आर्या

देहरादून: आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने माँ सिद्धिदात्री को समर्पित महानवमी के इस पावन दिन पर केदारपुरम स्थित राजकीय शिशु सदन में नौ देवी स्वरूपा नौ कन्याओं की पूजा अर्चना की।मंत्री रेखा आर्या ने पहले कन्याओं के पांव पखारे व इसके बाद उन्हें चुनरी उड़ाकर माथे पर तिलक लगाया और उन्हें भोजन कराया। उन्होंने कन्या पूजन के पहले आदि शक्ति मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की,उसके बाद मां दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों के प्रति कन्याओं की पूजा अर्चन की और विधि विधान और श्रद्धा और सम्मान का भाव रखते हुए इस कार्य को संपन्न किया।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज नवरात्र की नवमी तिथि है, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रथम 9 तिथियों में नारी शक्ति मां भगवती की विशेष अनुष्ठान आयोजन नवरात्र के रूप में सनातन धर्मावलियों के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर परंपरागत रूप से 9 दिनों तक आदिशक्ति मां भगवती जो यह पूरे जगत की आदिशक्ति है कि अनुष्ठान पूजन के उपरांत मातृशक्ति के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम अभी यहां पर संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में मातृशक्ति का सदैव सर्वोपरि स्थान रहा है और उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस पवित्र कार्यक्रमों के साथ जुड़ने का सौभाग्य पूरे देशवासियों को प्राप्त होता है। कहा की आज नवमी की स्थिति पर कुंवारी कन्याओं के पूजन का नवदुर्गा स्वरूप 9 कन्याओं के पूजन का कार्य यहां पर संपन्न हुआ है। यह पर्व हम सभी को दृढ़ता के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलने एवं अपने जीवन से बुराइयों का समूल नाश करने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ष शिशु सदन में आकर बेहद खुशी होती है कि वह इन बच्चों के चेहरे पर थोड़ी सी खुशी लाने का काम कर पाती है।इस अवसर पर उन्होंने आदिशक्ति माँ भगवती से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं राज्य की समृद्धि हेतु कामना की।

इस अवसर पर मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी जी,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट जी,अधिक्षिका श्रीमती सुनीता जी सहित समस्त स्टाफ व प्यारे-प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

 

Cabinet Minister Rekha Arya reached Shishu Sadan and worshiped nine girls in the form of Goddess Swarupa on the occasion of Ram Navami and had food with the girls.

Mother power has always had a paramount place in Indian tradition – Rekha Arya

Dehradun: Today, Cabinet Minister Rekha Arya, on this auspicious day of Mahanavami dedicated to Maa Siddhidatri, worshiped nine girls in the form of nine goddesses at the Government Shishu Sadan located in Kedarpuram. Minister Rekha Arya first washed the feet of the girls and then applied chunri on their foreheads. Applied tilak on him and fed him. Before the Kanya Puja, he worshiped Adi Shakti Maa Bhagwati Durga, after that he worshiped the girls in various nine forms of Maa Durga and completed this work following the rituals and with a sense of reverence and respect.

Minister Rekha Arya said that today is the ninth date of Navratri, in the first 9 dates of Shukla Paksha of Chaitra month, special rituals of women power Maa Bhagwati are organized by Sanatan Dharmawalis in the form of Navratri. On this occasion, traditionally for 9 days, after the ritual worship of Adishakti Maa Bhagwati, who is the Adishakti of the entire world, the program of worship of virgin girls with a sense of respect for the mother power has just been completed here.

He said that mother power has always had a paramount place in the Indian tradition and following the same tradition, the entire countrymen get the privilege of being associated with this sacred program. Said that today, on the occasion of Navami, the work of worshiping nine girls, the Navadurga form of virgin girls, has been completed here. This festival inspires all of us to firmly walk on the path of truth and completely eliminate evil from our lives. He said that he feels very happy to come to Shishu Sadan every year so that he can bring a little light on the faces of these children. It is capable of bringing happiness. On this occasion, he prayed to Goddess Adishakti Maa Bhagwati for the happiness, peace and prosperity of the state for all the people of the state.

On this occasion, Chief Probation Officer Mr. Mohit Chaudhary Ji, District Probation Officer Mrs. Meena Bisht Ji, Superintendent Mrs. Sunita Ji and all the staff and lovely children were present.