Social Media Viralउत्तराखंड

“18 सितंबर 2023 को, जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ़ तहसील के पण्डा ग्राम में किसान कमला देवी के धान की कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया।”

जिला सूचना कार्यालय, पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ दिनांक 18 सितंबर 2023- जिलाधिकारी रीना जोशी ने तहसील पिथौरागढ़ की पट्टी धनोरा के ग्राम पण्डा की किसान कमला देवी के खेत में धान की फसल की कटाई प्रयोग( क्रॉप कटिंग प्रयोग) का निरीक्षण किया! इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भी धान की फसल की कटाई की!
क्रॉप कटिंग प्रयोग के तहत खेत के 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में धान की कटाई की गई तथा धान को झाड़ने के बाद धान को तोला गया! जिसके आधार पर खेत में धान की फसल के औसत उत्पादन का अनुमान लगाया गया।
बता दे कि इसी प्रकार जनपद में फसल के औसत उत्पादन का अनुमान लगाया जाता है! जिसके आंकड़े शासन में देहरादून स्थित कृषि विभाग को प्रेषित किए जाते हैं!
इस अवसर पर तहसीलदार पिंकी आर्या, प्रधान ग्राम पण्डा जयश्री नितवाल आदि उपस्थित थे!