नैनीताल की श्रेया ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, विश्व के 11 शीर्षतम विश्वविद्यालयों में किया अपना प्रवेश सुनिश्च

नैनीताल की श्रेया ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, विश्व के 11 शीर्षतम विश्वविद्यालयों में किया अपना प्रवेश सुनिश्च
उत्तराखंड – नैनीताल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है आल सेंटस कॉलेज नैनीताल की 12वीं कक्षा की छात्रा श्रीया उपाध्याय ने विश्व के 11 शीर्षतम विश्वविद्यालयों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर साथ ही नगर, क्षेत्र एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। श्रीया ने अथक परिश्रम से अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया संेडिएगो, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता क्रूज, यूनिवर्सिटी ऑफ इलेनॉइस-अरबाना शैम्पेन, यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन मैडिसन तथा यूनाइटेड किंगडम के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालयो-यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर, किंग्स कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्घ तथा सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी एवं फ्रांस के इकोल यूनिवर्सिटी में भौतिकी एवं गणित की उच्च शिक्षा हेतु सफलतापूर्वक प्रवेश अर्जित किया है। यही नहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर में लाखो प्रवेशार्थियों में सर्वोत्तम 17 विद्यार्थियों की सूची में स्थान प्राप्त किया है तथा उन्हें चांसलर स्कालरशिप भी प्रदान की गयी है। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सांता क्रूज में उन्हें ऑनर स्कॉलर होने के नाते ‘टॉप स्कॉलर डीन स्कालरशिप’ प्रदान की गयी है। यह भी उल्लेखनीय है कि फ्रांस के जिस इकोल विश्वविद्यालय में उनका चयन हुआ है, उसमें पूरे विश्व के मात्र 70 विद्यार्थियों का ही चयन होता है।
गौरतलब है कि कोविद-19 की महामारी के चलते इस बार सभी शीर्ष विश्वविद्यालयो में सर्वाधिक प्रवेशार्थी होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया में अत्यधिक कठिन प्रतिस्पर्धा थी। उल्लेखनीय है कि श्रीया की भौतिकी में गहन रूचि है। उन्होंने भौतिकी में तीन परिकल्पनाएँ भी दी हैं। पढ़ाई के अलावा श्रीया भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी अध्यनरत हैं तथा वायलिन एवं गिटार में उन्हें बहुत रूचि हैं। श्रीया के पिता डॉ. राजीव उपाध्याय कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग में प्रोफेसर है तथा माता डॉ. इरा उपाध्याय वन एवं पर्यावरण विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। श्रीया ने इस उपलब्धि का श्रेय सर्वप्रथम ईश्वर को दिया हैं, तथा अपने नाना-नानी, दादा-दादी एवं माता-पिता को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया हैं। साथ ही अपनी प्रधानाचार्या किरन जरमाया और अपने सभी शिक्षकों का सहृदय आभार प्रकट किया हैं, जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित कर हमेशा सफलता की ओर अग्रसारित किया। उनकी इस उपलब्धि उनके विद्यालय में हर्ष का माहौल

58 thoughts on “नैनीताल की श्रेया ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, विश्व के 11 शीर्षतम विश्वविद्यालयों में किया अपना प्रवेश सुनिश्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *