हरिद्वार भगदड़: हादसे के बाद दुकानें गायब, तार भी रहस्यमय ढंग से हुआ ओझल

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, 8 की मौत, 22 घायल; 5 की हालत गंभीर

 

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ के बाद अवैध अस्थायी दुकानों को बंद कर उनका सामान हटा लिया गया। हादसे से पहले यहां बिजली के तार भी लगे थे, जो बाद में मौके से गायब मिले।

 

 

मंदिर मार्ग के दोनों ओर फूल, प्रसाद, खिलौने और खाने-पीने की सैकड़ों दुकानें लगी थीं। इन दुकानों ने न सिर्फ रास्ता संकरा कर दिया था, बल्कि आपात स्थिति में निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता भी नहीं छोड़ा गया था। भगदड़ मचते ही श्रद्धालु दुकानों के बीच फंस गए। हादसे के बाद कई दुकानों को फौरन बंद कर दिया गया।

 

कई दुकानदार तो हादसे के बाद अपना सामान लेकर भाग खड़े हुए, जबकि कुछ ने पहाड़ी के पीछे जाकर माल को प्लास्टिक के बोरों में भरकर ढक दिया। जानकारी के अनुसार, यह पूरा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है, जहां किसी भी तरह की वाणिज्यिक गतिविधि प्रतिबंधित है।

 

कई दुकानदार तो हादसे के बाद अपना सामान लेकर भाग खड़े हुए, जबकि कुछ ने पहाड़ी के पीछे जाकर माल को प्लास्टिक के बोरों में भरकर ढक दिया। जानकारी के अनुसार, यह पूरा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है, जहां किसी भी तरह की वाणिज्यिक गतिविधि प्रतिबंधित है।