पुलिस कार्यालय टिहरी गढवाल सभागार में विदाई समारोह का आयोजन

31.05.2021 को उ0नि0 ना0पु0 श्री विक्रमलाल, उ0नि0 ना0पु0 श्री दिनेश चन्द्र एवं उ0नि0 ना0पु0 वीरेन्द्र प्रसाद की पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के अवसर पुलिस कार्यालय टिहरी गढवाल सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, द्वारा सेवानिवृत उपनिरीक्षकगणों को स्मृति चिन्ह, मेमेटो, शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।

उ0नि0 श्री विक्रम लाल द्वारा पुलिस विभाग में दिनांक 01.05.1982 को आरक्षी के पद पर भर्ती हुये तथा वर्ष 1999 में मुख्य आरक्षी तथा दिनांक 21.05.2016 को उ0नि0 ना0पु0 के पद पर पदोन्नत हुये।* इस प्रकार उ0नि0 श्री विक्रम लाल द्वारा पुलिस विभाग मे 39 वर्ष 1 माह की सरहानीय सेवा प्रदान की गयी ।

उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र द्वारा पुलिस विभाग में अपनी 20 वर्ष की आयु में दिनांक 16.08.1981 से आरक्षी के पद पर सेवा प्रारम्भ की गयी। दिनांक 26.08.2009 से वे इस जनपद में नियुक्त है तथा 39 वर्ष 09माह 15 की सरहानीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे है।

उ0नि0 आरमोरर श्री वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा महज 18 वर्ष की आयु में दिनांक 01.10.1979 को पुलिस विभाग में अपनी सेवाए आरक्षी के रूप में प्रारम्भ की गयी एवं अपनी दीर्घ कालीन एवं सराहनीय सेवा के आधार पर दिनांक 21.02.2011 को उ0नि0 के पद पदोन्त हुए। उ0नि0 श्री वीरेन्द्र प्रसाद दिनांक 13.11.2004 से इस जनपद में नियुक्त है और 41 वर्ष 08 माह की दीर्घ कालिक अवधि के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो रहे है।

विदाई समारोह के अवसर पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजन सिंह, निरीक्षक अभिसूचना श्री शैलेश राणा, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा श्री आनन्द सिह रावत, निरीक्षक श्री मनीष उपाध्याय, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व श्री प्रेम बाबू आशुलिपिक तथा पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

139 thoughts on “पुलिस कार्यालय टिहरी गढवाल सभागार में विदाई समारोह का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *