देहरादून: बारिश के साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ा

देहरादून में बारिश बढ़ने के साथ-साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि दून में अब तक डेंगू के 9 मामले आ चुके हैं। वहीं प्रशासन भी डेंगू पर रोकथाम लगाने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहा है बतौर एचएम निदेशक स्वाति भदोरिया ने कहा कि प्रशासन इस बार डेंगू की रोकथाम के लिए शुरू से ही प्रयासरत है हमने इसकी तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर दी थी।

हमारे वॉलिंटियर्स जो 220 की संख्या में है और आशा ग्राम पंचायत की टीम और नगर निगम की टीम जगह-जगह जाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम कर रही है आगे उन्होंने कहा कि लगभग 2100 बेड विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है साथ ही साथ प्लेटलेट्स की समुचित व्यवस्थाएं की गई है