मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, समय सीमा के अंदर हर हाल में कार्य निबटाना होगा चाहे वह कोई भी कार्य क्यों न हो।

गैरसेंण में स्थापना दिवस का स्वरुप होगा भव्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को टनकपुर से हल्द्वानी पहुंचे, शाम करीब साढे़ चार बजे वह शहर के औचक निरीक्षण को लेकर अपने काफिले के साथ निकल पड़े, उन्होंने अधिकारियों को नहर कवरिंग और हल्द्वानी की खराब सड़कों को लेकर तुरंत दुरूस्त किए जाने का निर्देश दिए। कहा कि शहर की सड़कों की हालत को तुरंत सुधारा जाए। इस मौके पर उनके साथ अधिकारी और बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद वह सर्किट हाउस को रवाना हुए जहां मध्य मण्डलीय, जनपद स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक अभी जारी है, वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को समय सीमा के अंदर हर हाल में कार्य निबटाना होगा चाहे वह कोई भी कार्य क्यों न हो इसके लिए अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं दोनों की जवाबदेही जिसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने चलाकी से जवाब देते हुए कहा कि हम स्थापना दिवस मनाएंगे जिसका स्वरूप भव्य होगा और वहीं विधानसभा सत्र पर उन्होंने कहा कि सभी से बात कर जो भी उपयुक्त होगा, भावनाओं और आपस में पंचायत कर आगे बढ़ने की सोच के साथ ही इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा। 2025 के विजन को लेकर उन्होंने कहा कि अग्रणी राज्य बनाने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा एक बेहतर विजन के साथ सुनहरे भविष्य की ओर उत्तराखंड को अग्रसर करना हमारा उद्देश्य है इसी पर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना है।

147 thoughts on “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, समय सीमा के अंदर हर हाल में कार्य निबटाना होगा चाहे वह कोई भी कार्य क्यों न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *