इस्राइल-हमास युद्ध के बीच, देहरादून की महिला सुरक्षित वापस आई

इस्राइल और हमास में जारी भीषण जंग के बीच भारत सरकार ऑपरेशन अजय के माध्यम से अपने नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी करा रही है। दूसरे विशेष विमान से आज शनिवार सुबह देहरादून की एक महिला को भी सुरक्षित लाया गया।

 

इस्राइल में फंसी देहरादून की एक युवती को ऑपरेशन अजय के माध्यम से सुरक्षित लाया गया। भारत सरकार द्वारा दूसरे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। जहां उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर देहरादून की महिला को रिसीव किया गया।

 

देहरादून की रहने वाली सोभिका परिमार (Sovika Parimar) ने सकुशल वतन वापसी पर सरकार का आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन अजय के माध्यम से शुक्रवार को भी देहरादून के एक युवक और युवती को उनके घर पहुंचाया गया। दोनों को शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने रिसीव किया। (Received by the representative of Uttarakhand Government.)

 

इनमें आयुष मेहरा देहरादून के रहने वाले हैं। वहीं, आरती जोशी रानीपोखरी की रहने वाली हैं। एयरपोर्ट से इन दोनों को उत्तराखंड सदन ले जाकर भोजन आदि की व्यवस्था की गई। इसके बाद दोपहर के वक्त सड़क मार्ग से दोनों को देहरादून भेजा गया था। देर शाम तक दोनों अपने-अपने घर पहुंच गए।

 

Among these, Ayush Mehra is a resident of Dehradun. Whereas, Aarti Joshi is a resident of Ranipokhari. From the airport, both of them were taken to Uttarakhand Sadan and arrangements for food etc. were made. After this, both of them were sent to Dehradun by road in the afternoon. By late evening both of them reached their respective homes.

 

Credit by Amar Ujala