कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य के नौ जनपद आपदा से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। इन जनपदों के ग्रामीण बेहद कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं। देहरादून में सरकार ने सानिध्य में फलाफूला अतिक्रमण आज मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है। देहरादून के नदी-नाले अतिक्रमण से घिरे हैं। सहस्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद मची तबाही इसका परिणाम है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधा कहा, राज्य में 20 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है और केंद्र से उत्तराखंड को। मात्र 12 सौ करोड़ की राहत की घोषणा हुई है। करन माहरा ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की कहा केंद्र की राहत घोषणा के बाद देहरादून व चमोली के नंदानगर में आपदा आई है। ऐसे में उत्तराखंड को केंद्र 20 हजार करोड़ राहत राशि दे।