Uttarkashi News: पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड की दिक्कतें दूर करने की रखी मांग

पुरोला। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की यमुना घाटी इकाई की त्रैमासिक बैठक नगर पालिका सभागार पुरोला में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेंशनरों के लंबित मामलों का समय पर समाधान न होने से बुजुर्ग कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गोल्डन कार्ड से जुड़ी समस्याएं भी लगातार बनी हुई हैं।
संगठन के अध्यक्ष महीपाल सिंह असवाल ने पेंशनरों की दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की। सचिव जगवीर रावत ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं को समय-समय पर सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन केवल पेंशन और गोल्डन कार्ड ही नहीं, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक हितों के मुद्दों पर भी कार्य करेगा।
कार्यशाला में नगर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने कहा कि पेंशनर समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाना चाहिए। बैठक में धीरेंद्र नेगी, बहत्तर सिंह राणा, चत्तर सिंह कंडियाल, बुद्धिचंद रमोला, अजयपाल रावत, सरदार सिंह रावत मौजूद रहे।