पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले विधायक के खिलाफ हो कार्रवाई – मनीष गौनियाल
देहरादून – मसूरी में माल रोड पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते हुए एसआई नीरज कठैत ने रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क ना पहनने पर चालान कर दिया था। चालान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद विधायक बत्रा ने मीडिया को दिए बयान में पुलिस कर्मियों व एसआई को गलत ठहराया है। वहीँ एसआई नीरज कठैत का इस मामले के बाद स्थानातंरण हो गया है। जिसके बाद से कांग्रेस सहित विभिन्न दलों व संगठनों ने भाजपा विधायक बत्रा के खिलाफ अपना विरोध जताया है।
वहीँ सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने भाजपा विधायक के इस व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की व कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के नशे में चूर होकर अधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाकर अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर रहे हैं। इससे भाजपा का असली चेहरा व उनकी रीति नीति सामने आ गई है। उन्होंने मांग की कि सरकारी मुद्रा फेंकने वाले व पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए व अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले एसआई नीरज कठैत का तबादला वापस लेना चाहिए।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.