Dehradun: प्रेमनगर में छात्रों का विवाद बढ़ा, गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर बाइक सवार युवकों ने की हवाई फायरिंग

प्रेमनगर इलाके में एक विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देर रात दो युवक वहां पहुंचे और हॉस्टल के बाहर गोली चला दी।

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार तड़के फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई। यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी के पास का है। जानकारी के अनुसार, कुछ छात्रों के बीच झगड़े के बाद बाइक पर सवार दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर पहुंचकर हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

 

प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। उसी विवाद के चलते रविवार करीब तीन बजे दो युवकों ने हॉस्टल के बाहर दो राउंड फायरिंग की। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जिन छात्रों से उनकी कहासुनी हुई थी, वे गंगोत्री बॉयज हॉस्टल में ही रहते हैं।

पुलिस के अनुसार, फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि नंदा की चौकी से लेकर विधोली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीच पहले भी फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।