Uttarakhand: बर्ड फ्लू का खतरा, अंडे और चिकन की बिक्री घटी, लोगों ने खरीदारी से बनाई दूरी

बर्ड फ्लू फैलने की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है। इसका असर अंडे और चिकन के कारोबार पर दिखने लगा है। लोग अब अंडे और चिकन खरीदने से बच रहे हैं।

बर्ड फ्लू की आशंका ने दून में अंडे और चिकन के कारोबार पर असर डालना शुरू कर दिया है। कारोबारियों के मुताबिक अब अंडों की खपत लगभग आधी रह गई है। लोग भी अंडे और चिकन खरीदने से बच रहे हैं। हालांकि इसका असर दामों पर नहीं दिखा, क्योंकि मांग घटने के साथ ही प्रतिबंधों के चलते आपूर्ति भी कम हो गई है।

 

यूपी में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद दून में चिंता और बढ़ गई है। चूंकि यहां अंडे और चिकन की आपूर्ति बाहरी राज्यों से होती है, इसलिए कारोबार प्रभावित हुआ है। पहले जहां रोजाना आठ से 10 हजार ट्रे अंडे मंगाए जाते थे, अब उनकी मांग काफी कम हो गई है।

बर्ड फ्लू के बाद अब दून में अंडों की सप्लाई घटकर सिर्फ चार से पांच हजार ट्रे रह गई है। अंडा व्यापारी संजय चौहान के अनुसार, पहले रोजाना आठ से दस हजार ट्रे आती थीं, लेकिन अब उनकी आवक लगभग आधी हो गई है। इसके बावजूद बाजार में अंडों की कीमतों पर खास असर नहीं पड़ा है। हां, ऑनलाइन अंडों के दाम जरूर बढ़े हैं।