हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के लिए रेलवे स्टेशनों का सेक्टरवार बंटवारा, सुरक्षा के लिए चलेगा सघन चेकिंग अभियान

कांवड़ मेले की सुरक्षित व्यवस्था को लेकर एसपी जीआरपी की अध्यक्षता में बैठक हुई। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जीआरपी मुख्यालय रानीपुर में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने की। इसमें रेलवे, आरपीएफ, मुरादाबाद और सहारनपुर जीआरपी के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कांवड़ मेले के तहत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों को दो सुपर जोन, तीन जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है।
हरिद्वार, योगनगरी ऋषिकेश और रुड़की रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
रेलवे स्टेशनों और मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं, सीमावर्ती राज्यों और जिलों के बीच समन्वय बनाकर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि बीडीएस टीम, एंटी सबोटाज यूनिट और डॉग स्क्वायड लगातार चेकिंग में तैनात रहेंगे। महिलाओं के प्रति किसी भी तरह की छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एएनटीएफ टीम के साथ समन्वय किया जाएगा। कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीआरपी के 200 से अधिक अधिकारी और जवान ड्यूटी में लगाए जाएंगे। इसके अलावा आईआरबी द्वितीय की प्लाटून और आरपीएफ के सहयोग से प्रमुख ट्रेनों में एस्कॉर्ट ड्यूटी के साथ-साथ एटीएस की टीमें भी तैनात की जाएंगी।