टिहरी घनसाली,शिक्षक के खिफल अभिभावक संघ ने विभाग को दिया पत्र, मांग पूरी ना होने पर होगा धरना प्रदर्शन।

टिहरी : घनसाली विधानसभा के ग्यारहगाँव हिन्दाव के आदर्श विद्यालय जीआईसी अखोड़ी की खबर emediatoday.com ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर अभिभावकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों का आरोप है कि कुछ शिक्षक छात्र-छात्राओं के पठन पाठन को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नही है।

जिसकी शिकायत अभिभावक संघ अध्यक्ष विक्रम घनाता ने मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद टिहरी को पत्र प्रेषित कर की है।
उक्त पत्र में बताया गया है आर्दश विद्यालय राजकीय आदर्श इंटर कालेज अखोड़ी ग्यारहगाँव हिन्दाव की छात्र संख्या 400 के करीब है। जहां पर रसायन विज्ञान प्रवक्ता सोहन सिंह रावत को निर्देशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड ननुरखेडा देहरादून के आदेश स०/ सेवा-2 / अराज पत्र / 1429 / 2019-20 दि० 08/01 / 2020 के अनुसार रा०इ०का० नथुवाला देहरादून में दि०-19/01/2020 को समायोजित हेतु कार्यमुक्त किया गया था। करीबन 19 माह बितने पर भी प्रवक्ता रसायन विज्ञन सोहन रावत का विषय पद भरा हुआ है। लगातार 19 माह से विद्यालय में छात्र-छात्रों का विषय पठन पाठन अवरुद्ध हो रहा है।

अभिभावक संघ ने मांग की है कि राइ०का० अखोड़ी विद्यालय के छात्र हित को देखते हुए विद्यालय में प्रवक्ता रसायन विज्ञान सोहन सिंह रावत का समायोजित (अटेचमेट) समाप्त कर २०३०का अखोड़ी में जहाँ इनका पद भरा हुआ है वहा वापस भेजा जाये या प्रवक्ता सोहन सिंह रावत का परमानेन्ट स्थानान्तरण कर अनकी जगह शीघ्र ही राइएक अखोड़ी में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जाये।

अभिभावक संघ ने पत्र में कहा है कि अगर 31 अगस्त तक राजकीय आदर्श इंटर कालेज अखाड़ी में रसायन विज्ञान विषय की शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाती है तो 1 सितम्बार 2021 से समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं अभिभावक गण शिक्षक मांग पर विद्यालय द्वार पर धरना देने पर बाध्य होंगे।

बता दें कि विद्यालय जीआईसी अखोड़ी मे कक्षा 11वी में 7 छत्रों ने गणित विषय ले रखी है व 12वी में 2 या 3 छात्रों ने मैथ्स ली है लेकिन शिक्षक है ही नही ओर लड़को ने गणित विषय ले रखा है। ऐसे में आप समझ ही सकते हैं जब उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के गांव के विद्यालय का यह हाल है तो देश का भविष्य किस ओर जा रहा है।

122 thoughts on “टिहरी घनसाली,शिक्षक के खिफल अभिभावक संघ ने विभाग को दिया पत्र, मांग पूरी ना होने पर होगा धरना प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *