टिहरी मे दस बजे के बाद लोग घरों मे कैद हो जाते हैं जिस कारण टिहरी बाजार मे सन्नाटा पसर जाता है.

कोरोना काल मे जहाँ उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना कर्फू लगाया गया है वहीं टिहरी मे दस बजे के बाद लोग घरों मे कैद हो जाते हैं जिस कारण टिहरी बाजार मे सन्नाटा पसर जाता है.

रविवार को भी बाजार मे दस बजे के बाद सन्नाटा पसरा रहा.
टिहरी चौराहे पर छुटपुट लोग घूमते नजर आये जिनका पुलिस द्वारा चालान भी काटा गया.
वहीं बौराड़ी बाजार, ओपन मार्केट, गणेश चौक मे सन्नाटा पसरा रहा.
इस दौरान नगरपालिका टिहरी ने मुख्य जगहों पर सेनेटाईजर का छिड़काव भी किया.
पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने बताया कि दस बजे के बाद पालिका द्वारा कन्टेनमेंट जोन, अस्पताल, पार्किंग सहित मुख्य जगहों पर सेनेटाईजशन का कार्य किया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा.
वहीं नगरपंचायत घनसाली मे भी अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी की देखरेख मे सेनेटाईजशन का कार्य चल रहा है.
उन्होंने बताया कि घनशाली  बाजार मे नगर पंचायत घनशाली के पर्यावरण मित्रों द्वारा सेनेटाईजिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही आज पर्यावरण मित्र घनसाली को सैनिटाइजेशन,  गुलाब, मास्क एवं  अन्य चीज वितरण किए गए.

55 thoughts on “टिहरी मे दस बजे के बाद लोग घरों मे कैद हो जाते हैं जिस कारण टिहरी बाजार मे सन्नाटा पसर जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *