मिशन हौसला कोविङ नियमों का उल्लंघन कर घूमना युवकों को पङा भारी, थाना नरेन्द्रनगर पर मुकदमा !

मिशन हौसला कार्यक्रम के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में दिनांक 17 मई 2021 को थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र के चौकी आगराखाल में चौकी प्रभारी श्री जे पी कोहली मय टीम के चैकिंग कर रहे थे कि चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या DL-05CE- 4310 को रोका गया तो इसमें 4 लोग सवार थे इसमें पुनीत पुत्र संजू उम्र करीब 25 वर्ष, रवि त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी उम्र करीब 29 वर्ष, राजेश पुत्र रामनिवास उम्र करीब 30 वर्ष ,व गौरव उर्फ राहुल पुत्र रामपाल उम्र करीब 21 वर्ष सभी निवासी गण हरियाणा सवार थे इनसे घूमने का कारण पूछा गया तो कोई उद्देश्य नहीं बता पाए वह बेवजह घूमते हुए पाए गए इनके द्वारा मास्क भी धारण नहीं किए गए थे एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिकतम सवारी बिठाने की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया एवं कोविड-19 महामारी के दौरान जारी नियम एवं अधिनियमों का भी खुला उल्लंघन किया गया।
इनके द्वारा किए गए इस कृत्य के कारण इन सभी के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर पर मुकदमा अंतर्गत धारा 188 भा द वि, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं वाहन उपरोक्त को *एम वी एक्ट के तहत अलग से सीज किया गया है एवं सभी को मास्क भी वितरित किये गए हैं।

पुलिस टीम-
1.उ0नि जय प्रकाश कोहली, प्रभारी चैकी आगराखाल, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढवाल।
2.आरक्षी मुकेश पूरी, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढवाल।
3.आरक्षी राजेन्द्र, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढवाल।
4.आरक्षी नीरज, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढवाल।
5.आरक्षी माया सिंह, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढवाल।

42 thoughts on “मिशन हौसला कोविङ नियमों का उल्लंघन कर घूमना युवकों को पङा भारी, थाना नरेन्द्रनगर पर मुकदमा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *