उत्तराखंड: पर्यटकों को मिलेगा वादियों का बेहतर अनुभव, प्रदेश में बनेंगे 500 नेचर गाइड

पर्यटन विभाग ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और सैलानियों को सही दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने के लिए नेचर गाइड योजना शुरू की है। इस वर्ष प्रदेश के सभी जिलों में 500 नेचर गाइड प्रशिक्षित किए जाएंगे।
उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अब यहां की हसीन वादियों और अनदेखे प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता को और बेहतर ढंग से जान सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग प्रदेशभर में 500 नेचर गाइड तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है। 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को केंद्र सरकार की पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और सैलानियों को सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल ने संयुक्त रूप से अल्मोड़ा जिले के बिन्सर में नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया है। यहां प्रतिभागियों को प्रकृति, पक्षी जीवन और जैव विविधता संरक्षण के महत्व की विशेष जानकारी दी जा रही है।
पर्यटन विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में कई ऐसे सुंदर स्थल हैं, जिनकी जानकारी बाहरी पर्यटकों को नहीं होती। नेचर गाइड के माध्यम से सैलानी न केवल इन स्थलों तक पहुंच पाएंगे, बल्कि वादियों की खूबसूरती और उनकी विशेषताओं को भी समझ सकेंगे। इस पहल से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया कि 15 दिन का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल परीक्षा आयोजित करेगी। सफल अभ्यर्थियों को नेचर गाइड प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। खास बात यह है कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।