Uttarakhand: सौरभ बहुगुणा ने किया ऐलान, गौला नदी पर बनेगा पुल और राजनगर में शुरू होगी डेयरी फैक्ट्री

शांतिपुरी के पास गौला नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति, रुद्रपुर से शक्तिफार्म तक होगा सीधा संपर्क, मंत्री बोले- जल्द शुरू होगा काम

रुद्रपुर मुख्यालय से शक्तिफार्म तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए शांतिपुरी के पास गौला नदी पर पुल निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। गुरुग्राम में ग्राम प्रधान वितिका मिस्त्री के घर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि राजनगर में दूध और आइसक्रीम फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

 

इसी तरह सिडकुल फेज-2 तक पहुंच आसान बनाने के लिए निर्मलनगर के पास बैगुल नदी पर पुल निर्माण की भी मंजूरी दी जा चुकी है। इससे कामगारों का समय और ईंधन दोनों बचेंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी निर्माण, स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने और गांव में नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग भी रखी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मांगों का ज्ञापन सौंपा। वहां पर दिलीप मिस्त्री, गोविंद तालुकदार, प्राण बढ़ई, बासुदेव माझी, रबीन ख़ान, गोविंद मंडल, सुकुमार मंडल, दीपक सरकार, कालीपद मंडल, श्रीकांत विश्वास, तापस मिस्त्री, अमित हलदार थे।