उत्तराखंड: कार्बेट टाइगर रिजर्व में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता, नैनीताल और देहरादून चिड़ियाघरों में बढ़ाई गई सावधानी

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू से एक बाघिन की मौत के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। नैनीताल चिड़ियाघर के कर्मचारियों को सावधान किया गया है और वन्यजीवों की जांच भी की गई है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व में भी बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रबंधन की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस रिजर्व में 260 बाघों समेत कई शेड्यूल-वन श्रेणी के वन्यजीव रहते हैं। ढेला क्षेत्र में एक रेस्क्यू सेंटर भी है, जहां प्रदेशभर से बचाए गए बाघ और तेंदुओं को रखा जाता है।
यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद नैनीताल और देहरादून चिड़ियाघर प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाए हैं। निदेशक साकेत बडोला का कहना है कि अब तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पूरी सावधानी बरती जा रही है। रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट पहनने के निर्देश दिए गए हैं।
संक्रमण परिसर में न फैले, इसके लिए भी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं। वन्यजीवों के भोजन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, कार्बेट टाइगर रिजर्व में अगर कोई वन्यजीव बीमार दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।