UK News: दिवाली पर नैनीताल में लौटेगी पर्यटन की रौनक, होटलों में 25% से ज्यादा एडवांस बुकिंग

आपदा से प्रभावित पर्यटन कारोबार को इस बार दीपावली पर रौनक लौटने की उम्मीद है। नैनीताल और आसपास के होटलों में अब तक 25 फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

बरसात के दौरान आई लगातार आपदाओं से प्रभावित पर्यटन कारोबार में दीपावली पर फिर से रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूर-दराज से आने वाले सैलानियों ने अभी से होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है। नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों के होटलों में 25 फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हर साल दीपावली पर नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

 

नैनीताल के होटल व्यवसायी राज गुप्ता का कहना है कि नवरात्र में सीजन धीमा रहा था, लेकिन अब पर्यटक 18 से 30 अक्टूबर के बीच के लिए कमरों की बुकिंग में रुचि दिखा रहे हैं। लगभग 25 फीसदी कमरे पहले ही एडवांस बुक हो चुके हैं। वहीं, होटल कारोबारी आलोक साह भी दीपावली पर कारोबार के अच्छा रहने की उम्मीद जता रहे हैं।

 

साहसिक पर्यटन से जुड़े कारोबारी नितिन राणा बताते हैं कि नैनीताल और कैंची धाम आने वाले पर्यटक खास तौर पर पैराग्लाइडिंग को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं।

बड़ी संख्या में सैलानी पैराग्लाइडिंग करने आते हैं। अभी तक बरसात के कारण यह बंद थी। अब खुली है तो सैलानी आने लगे हैं। राणा का कहना है कि आपदा ने पर्यटन कारोबार को जो जख्म दिए हैं वह नवरात्र के साथ ही भरने लगे हैं। दीपावली पर सैलानियों के उमड़ने के आसार हैं।