टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये प्रदेश की सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 प्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल संबंधी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) ने आज ऋषिकेश पहुंचकर एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन किया। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये प्रदेश की सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 प्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल संबंधी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स, ऋषिकेश में की गई यह पहल सराहनीय है। सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज़्यादा से ज़्यादा डॉक़्टरों की तैनाती की जाए। उन्होंने कोविड संक्रमण के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जाएं।

साथ ही कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि तीसरी लहर के आने से पहले ही जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal), ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं एवं एम्स, ऋषिकेश के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

192 thoughts on “टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये प्रदेश की सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 प्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल संबंधी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *