टिहरी पुलिस द्वारा कोरोना पॉजिटिव वृद्ध व्यक्ति को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन सिलेंडर।

वैश्विक महामारी कोराेना के चलते मिशन हौसला लोगों के लिए एक नई उम्मीद बन चुका है। इसी के चलते थाना चंबा में मोहित कुमार पंवार निवासी ग्राम लामकोट राजस्व क्षेत्र बादशाहीथौल तहसील/जिला टिहरी गढ़वाल ने मोबाइल से सूचना दी कि मेरे पिताजी नारायण सिंह पंवार उम्र 75 बर्ष सांस की तकलीफ बुखार होने पर 26.05.2021 को टिहरी में covid test कराने पर पॉजिटिव निकले जिन्हे बी पुरम कोटि में एडमिट किया परंतु चलने में असमर्थ होने एवम देखभाल हेतु 27.05.2021 को घर ले आए। जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है ऑक्सीजन की आवश्यकता है ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है हमने हर सम्भव कोशिश कर ली है किंतु ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नही हो पा रही है।

इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना चम्बा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने के दृष्टिगत ऑक्सीजन सिलेंडर पीड़ितों के घर पर उपलब्ध करा कर तत्काल मदद पहुंचाई गई।

इस महामारी के दौरान की गई अविलंब मदद की स्थानीय व्यक्ति एवं पीड़ित परिवार द्वारा प्रशंशा की गई।

61 thoughts on “टिहरी पुलिस द्वारा कोरोना पॉजिटिव वृद्ध व्यक्ति को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन सिलेंडर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *