“चार अगस्त को देहरादून में होगी देश की प्रमुख हस्तियों की बैठक, उत्तराखंड के विकास पर होगी चर्चा”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज होटल सरोवर प्रीमियर में संवाद की शुरुआत करेंगे।
चार अगस्त को देहरादून में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के विकास पर विचार-विमर्श के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे।
इस संवाद के दौरान, देश की प्रमुख शख्सियतों, नीति-निर्माताओं, विचारकों और विशेषज्ञों के विचार जानने और उनसे सीधे मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
रविवार को सुबह 9:00 बजे, आईएसबीटी के पास हरिद्वार बाईपास पर स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में संवाद की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज द्वारा की जाएगी। इस दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
खेल जगत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी जहां प्रदेश में खेलों के भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे तो फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम भी फिल्म क्षेत्र की संभावनाओं पर अपने विचार रखेंगे।
इस्कॉन के सेलिबिट्री प्रवचनकर्ता अमोघ लीला दास भागदौड़ भरी जिंदगी में मन की शांति के सूत्र बताएंगे।
कार्यक्रम का विवरण
चार अगस्त, सुबह 8:30 बजे से पंजीकरण
कार्यक्रम स्थल : होटल सरोवर प्रीमियर, हरिद्वार बाईपास रोड, निकट आईएसबीटी, देहरादून